scriptCAA NRC Protest सीएम योगी की दो टूक, उपद्रवी नहीं सुधरे तो उनकी मनचाही यात्रा पर भेजा जाएगा | CM Yogi Adityanath warned, pelters will send to desired journey | Patrika News
गोरखपुर

CAA NRC Protest सीएम योगी की दो टूक, उपद्रवी नहीं सुधरे तो उनकी मनचाही यात्रा पर भेजा जाएगा

प्रदेश में उपद्रव मचाने व पत्थरबाजी करने वालों को सीएम ने चेताया

गोरखपुरDec 28, 2019 / 03:43 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Yogi Adityanath

उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपियों मिलेगी कड़ी सजा,फास्ट ट्रैक कोर्ट से होगा फैसला : मुख्यमंत्री योगी

यूपी में उपद्रवियों से निपटने के लिए सीएम योगी ने चेतावनी दी है। सीएम ने कहा कि देशहित के लिए बने कानून के विरोध में सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों को चिंहित किया जा रहा है। सुधारा जाएगा। अगर सुधरे तो ठीक है और जो नहीं सुधरेंगे तो उन्‍हें उस यात्रा पर भेजा जाएगा जहां वे जाना चाहते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर आए। जिले की 185 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने के बाद वह राजकीय जुबली इंटर काॅलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
Read this also: गोरक्षनगरी से तीर्थराज प्रयागराज तक की अब सीधे हवाई सेवा

उन्होंने कहा कि शासन उच्च गुणवत्ता की शिक्षा व्यवस्था करता है। इस समाज में जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। शिक्षा पर खर्च होने वाला पैसा किसी के जेब का नहीं समाज का पैसा होता है। उसका बेहतर उपयोग कर इसे उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन जब हम इससे भटकते हैं तो समाज को दूषित करते हैं। यह हमें देखना होगा कि भटका हुआ नागरिक शिक्षण संस्थान समाज को न दें। ऐसे भटके लोग पब्लिक प्राॅपर्टी को कैसे आग के हवाले करते हैं यह देखना होगा। हम आने वाली पीढ़ी को ऐसी शिक्षा दें कि वो जिम्मेदार बने।
सीएए की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमे बताना होगा कि देशहित मे बना कानून कैसा है। देश की सुविधाओं की जानकारी लेना व समाज मे उसे बताना सबका दायित्व बनता है। जब कुत्सित प्रयासों से आग के हवाले किया जाता है तो उसके दुष्प्रभाव से देश भी अछूता नहीं है।
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है। उसके बाद भी उसके नाम पर गुमराह कर दिया गया। इसीलिए सरकार संपत्ति की भरपाई करवाएगी। चेहरों को चिन्हित करो। सुधरेंगे तो सुधरेंगे वरना जहां की यात्रा करनी है, उन्‍हें वहां की यात्रा कराई जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / CAA NRC Protest सीएम योगी की दो टूक, उपद्रवी नहीं सुधरे तो उनकी मनचाही यात्रा पर भेजा जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो