किराने की दुकान पर अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग कर मचाई सनसनी
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात आठ बजे के करीब राजी जगदीशपुर ने एक व्यापारी अपनी दुकान पर बैठा था अचानक बिना नंबर प्लेट वाली काली अपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दुकान के पास आकर फायरिंग शुरू कर दी। संयोग ठीक थी कि गोली किसी को लगी नहीं। फायरिंग के बाद बदमाश भाग निकले। गोली की आवाज सुन अफरातफरी मच गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही झंगहा इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह और CO चौरीचौरा अनुराग सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। CO चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज ट्रेस किया जा रहा है, जल्द ही फायरिंग करने वालों को हिरासत में ले लिया जाएगा।