script12वीं के छात्र ने बनाई स्मार्ट बाइक, बिना हेलमेट और शराब के नशे में नहीं होगी स्टार्ट | Class 12th Student rahul singh Make Smart Bike No Start Without Helmet | Patrika News
गोरखपुर

12वीं के छात्र ने बनाई स्मार्ट बाइक, बिना हेलमेट और शराब के नशे में नहीं होगी स्टार्ट

बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं, अपनी बैट्री खुद चार्ज कर लेगी बाइक
न किसी तरह का धुआं आैर न ही आवाज, प्रदूषण बिल्कुल नहीं फैलाती

गोरखपुरOct 15, 2020 / 05:19 pm

रफतउद्दीन फरीद

Smart Bike

स्मार्ट बाइक

गोरखपुर. महज 17 साल की उम्र में 12वीं में पढ़ने वाले किसान के बेटे ने एक ऐसी ईको फ्रेंडली बाइक बनाई है जो न तो प्रदूषण फैलाती है और न ही रोड सेफ्टी के नियमों को तोड़ने देती है। बात हैरानी की लेकिन सच है। बैट्री से चलने वाली यह अपने आप में अनोखी और पहली बाइक है जिसे बगैर हेलमेट के नहीं चलाया जा सकता। हेलमेट के बिना यह स्टार्ट नहीं होगी। इसके अलावा अगर आपने शराब पीकर इसे चलाने की कोशिश की तो भी ये गाड़ी नहीं चलेगी। यह ईको फ्रेंडली बाइक बेहद किफायती भी है। इसे चार्ज करने में बिजली का खर्चा भी नहीं। बल्कि बाइक खुद बैट्री को चार्ज करेगी। एक बार चार्ज करने के बाद इसे जितना चलाया जाएगा उतना ही यह बैट्री को चार्ज कर देगी।

 

महाराजगंज जिले के बीजापार असमन छपरा गांव निवासी 17 साल के राहुल सिंह के पिता संजय सिंह किसान हैं। राहुल गोरखपुर के दिव्यनगर स्थित एबीसी पब्लिक स्कूल में 12वीं के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ राहुल कुछ न कुछ इन्नोवेशन भी करते रहते हैं। उन्होंने ये बाइक मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डिजाइन एंड इनोवेशन सेंटर में तैयार किया है। इसमें और भी कई खूबियां हैं जो इसे बैट्री से चलने वाली दूसरी बाइक से बिल्कुल अलग और अनोखा बनाती है। मसलन इस पर सामान भी ढोया जा सकता है। इसे बनाने वाले छात्र राहुल सिंह का दावा है कि बाइक पर 1.8 क्विंटल तक का वजन ढोया जा सकता है। इसमें किसी तरह का ईंधन प्रयोग नहीं होने से न तो धुआं निकलता है और न ही यह आवाज करती है, जिससे प्रदूषण भी नहीं फैलता। यहां तक कि स्टार्ट भी खामोशी से हो जाती है। इसमें लगे सेंसर बेहद काम के हैं। इतनी खूबियों वाली बाइक को बनाने में महज 15 से 20 हजार लागत आएगी।

 

राहुल अब अपनी इस बाइक को पेटेंट कराकर काॅमर्शियल तौर पर इसे बाजार में लाने की तैयारी में जुटे हैं। राहुल ने बताया कि उन्होंने इसके पहले भी अपने आइडियाज से कई इन्नोवेटिव चीजें बनाई हैं। सोलर इन्नोवेशन के साथ ही खेत में दवा छिड़काव करने वाला ड्रोन, एनर्जी कंजर्वेशन के लिये मशीन का अविष्कार किया। राहुल गन्ने का खेत जोतने वाला एक ट्रैक्टर भी बना चुके हैं। राहुल का चयन इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में हुआ है।


राहुल खुशकिस्मत हैं कि उन्हें पढ़ाई में सहयोग भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी राहुल की मदद कर रहा है। गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी कहते हैं कि राहुल बेहद होनहार लड़का है। वह युवा वैज्ञानिक है। राहुल सेनेटाइज टनल, खेत जोतने की मशीन समेत कई और चीजें भी बना चुका है जो बेहद उपयोगी हैं।

Hindi News / Gorakhpur / 12वीं के छात्र ने बनाई स्मार्ट बाइक, बिना हेलमेट और शराब के नशे में नहीं होगी स्टार्ट

ट्रेंडिंग वीडियो