कमिश्नर ने जताई नाराजगी, दिसंबर का वेतन रोका गया
दोनों मामलों में लापरवाही सामने आने पर कमिश्नर अनिल ढींगरा ने नाराजगी जताई और सम्बंधित को आदेश दिया कि दोनों अफसरों का दिसंबर महीने का वेतन रोक दिया जाए।
ठंड में उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं
कमिश्नर ने गोरखपुर के साथ ही देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। ऐसे में उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसमें किसी भी तरह से लापरवाही मिली तो सम्बंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थियों को प्राप्त हो। कोई भी पात्र इससे वंचित न रहने पाए।
बिजली विभाग, हर घर नल योजना की समीक्षा
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत बिलों में सुधार, लाइन लॉस कम करने और वर्कशॉप से ट्रांसफार्मर आपूर्ति की लापरवाही में संलिप्त अधिकारियों की जांच कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध ढंग से पूरा करें।
कमिश्नर का सख्त निर्देश…कार्यों में प्रगति लायें
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।
बिना सूचना के मण्डल न छोड़ें विभागाध्यक्ष
कमिश्नर अनिल ढींगरा ने मण्डल के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि बिना अनुमति कोई भी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। अगर बिना पूर्व अनुमति के कोई भी बाहर जाता है तो सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।