गोपालगंज। कई अपराधों में आरोपी मो. शहाबुद्दीन से सिवान जेल जाकर बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद विपक्ष ने सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है। बीजेपी ने मंत्री अब्दुल गफूर के इस्तीफे की मांग की है।
इसी मामले में अपने बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर के बचाव में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कूद पड़े हैं। लालू ने कहा कि जिस वक्त वो जेल में बंद थे उनसे भी लोग मिलने आते थे, साथ बैठकर चाय पीते थे। अब एक मंत्री ने ऐसा किया तो इसमें गलत क्या है। यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी।
लालू ने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है इसलिए इतनी मामूली सी बात को तूल देने में लगी है। बेवजह की बातें उछालना बीजेपी की आदत है। गौरतलब हो कि आरजेडी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन पर कई आपराधिक केस चल रहे हैं। फिलहात को सीवान की जेल में बंद हैं।
जबकि मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए मंत्री अब्दुल गफूर ने कहा कि सिवान में सर्किट हाउस के करीब ही जेल है। शहाबुद्दीन हमारी पार्टी के सांसद रहे हैं इसलिए हमने उनसे एक शिष्टाचार मुलाकात की। कहा कि मेरा मानना है कि इसमें कुछ गलत नहीं है।
Hindi News / Gopalganj / मंत्री के बचाव में लालू बोले- जेल में मुलाकात तो नार्मल है