श्रद्धा ने मानी सुशांत के साथ पार्टी की बात, सारा ने भी दिए सवालों के जवाब
50 वर्षों के कार्यों को सामने रखने का अवसर
चिराग पासवान ने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री के विकसित बिहार के सपने और अपने अभिभावक रामविलास पासवान के 50 वर्षों के कार्यों को बिहार वासियों के सामने रखने का अवसर है। चुनाव की घोषणा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर थोड़ा भावुक भी हूं। पापा अस्पताल में हैं और मार्गदर्शन करने वाले उनके शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूं। चिराग ने कहा कि बिहारियों के लिए उनकी (रामविलास पासवान) कल्पना को साकार करने की कोशिश करूंगा।
Coronavirus: WHO ने बढ़ रहे संक्रमण पर जताई चिंता, कहा- इस बार और बुरे हो सकते हैं हालात
चिराग बोले-जल्द डिजिटल माध्यम बिहारवासियों से जुड़ेगे पापा
पिछले 50 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब आप सब के नेता और मेरे पापा इस चुनाव में बिहार में उपस्तिथ नहीं हो पाएंगे। मुझे विश्वास है कि वो जल्द डिजिटल माध्यम बिहारवासियों से जुड़ेगे। चिराग ने कहा कि पिछले कई दिनों में पापा (रामविलास पासवान) के पुराने दोस्तों व सहयोगियों ने मुझे फ़ोनकर उनका हाल जाना। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अधिकांश नेताओं ने फोन किया। सबके मन में पापा के प्रति आदर देखकर उनका बेटा होने पर मुझे गर्व महसूस होता है।
खाते में है जीरो बैलेंस तब भी इमरजेंसी में निकाल सकते हैं कैश, बैंक दे रही ये सुविधा
जदयू के खिलाफ आक्रामकता से चर्चा में
जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी और एनडीए में रहते हुए आलोचनात्मक रुख के चलते चिराग पासवान इन दिनों चर्चा में हैं। भाजपा ने लोजपा को मात्र पच्चीस सीटें देने की गारंटी दी है। इस पर वह असहमत नहीं दिखते। ऐसे में वह भावुकता का कार्ड आगे कर अपना दबाव बनाने की कोशिश कर रहे लगते हैं। माना जा रहा है कि चिराग यदि अंत तक सहमत नहीं हुए तो कोई तीसरा विकल्प भी तलाश सकते हैं।