scriptUP Weather: सावधान! यूपी में अगले तीन दिनों तक इन जिलों में भीषण कोहरे का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाए तैयार | Patrika News
गोंडा

UP Weather: सावधान! यूपी में अगले तीन दिनों तक इन जिलों में भीषण कोहरे का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाए तैयार

UP Weather: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भीषण कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य हो सकती है। तीन दिनों बाद कंपकंपाती ठंड पड़ने की संभावना है। ऐसे में वाहन चलाते समय सावधान रहें। यूपी के इन जिलों में इसका व्यापक असर रहेगा।

गोंडाNov 13, 2024 / 06:14 am

Mahendra Tiwari

UP Weather

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

UP Weather: मौसम विभाग ने मंगलवार को नई चेतावनी जारी की है। अगले तीन दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण कोहरा गिरने की चेतावनी जारी की गई है। तराई क्षेत्र के जिलों में कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य हो सकती है। अगले तीन-चार दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कोहरा के दौरान लोगों को वाहन चलाते समय सावधान रहने की सलाह दी है। तराई क्षेत्र के जिलों में कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य हो सकती है।
UP Weather: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। यूपी में मौसम करवट लेने वाला है। अगले 48 घंटे में मौसम में बड़े बदलाव होने की संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 12, 13 और 14 नवंबर को उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है। बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, और पीलीभीत जैसे जिलों में खासतौर पर रात 2 बजे के बाद घना कोहरा फैल सकता है। मौसम विभाग ने कोहरा के दौरान लोगों से वाहन चलाते समय सावधान रहने की सलाह दी है। कोहरा के कारण सुबह के समय काफी देर तक सूर्य भगवान के दर्शन नहीं होंगे। दोपहर बाद दिन के समय धूप और छांव का खेल जारी रहता है। धूप न निकलने के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है। तराई क्षेत्र के जिलों में बलरामपुर, श्रावस्ती, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी सहित आसपास के जिलों में भीषण कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा। तापमान की बात करें तो यूपी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21.1 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। आगरा में अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 32.3 जबकि न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस  आजमगढ़ में 21.4 और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बहराइच में 32.4 और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रिकार्ड किया गया।

Hindi News / Gonda / UP Weather: सावधान! यूपी में अगले तीन दिनों तक इन जिलों में भीषण कोहरे का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाए तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो