PM Internship: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार परख प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए। अब पठन-पाठन सामग्री में उद्योग आधारित पाठ्यक्रम पर जोर दिया जा रहा है। ताकि इंटर्नशिप करने के बाद युवाओं को विभिन्न उद्योग में रोजगार के अवसर मिल सके।
बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मिलेगा मौका
पीएम इंटर्नशिप योजना देश भर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की गई है। इसमें 21 से 24 वर्ष के सवा लाख से अधिक युवाओं को बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। इसके लिए आवश्यक है। ऐसे अभ्यर्थी जो हाई स्कूल और इंटरमीडिएट आईटीआई पास युवा इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते है। यूपी से आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए पिछले दिनों केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजा था। इसके बाद से उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा विभाग व कौशल विकास मिशन इसमें जुट गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव ने सरकारी और निजी विद्यालयों को लिखा पत्र
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव ने इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय ने युवाओं के रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए हैं।