scriptUP Rains: कल से 2 दिन इन 23 जिलों में आंधी- तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, IMD latest update | Patrika News
गोंडा

UP Rains: कल से 2 दिन इन 23 जिलों में आंधी- तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, IMD latest update

UP Rains: मौसम विभाग IMD ने पश्चिमी विक्षोभ और पुरवइया हवा के सक्रिय होने के कारण कल से 2 दिन पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

गोंडाJan 10, 2025 / 08:28 pm

Mahendra Tiwari

UP Rains

बारिश की सांकेतिक फोटो

UP Rains: यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित पूर्वी यूपी के करीब 23 जिले कड़ाके की ठंड और जबरदस्त कोहरा की मार झेल रहे हैं। तराई क्षेत्र के कुछ जिलों में गुरुवार को विजिबिलिटी 50 मीटर से लेकर 200 मीटर तक रही। हालांकि शुक्रवार को दिन में काफी राहत रही चमकीली धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
UP Rains: पूर्वी यूपी के जिलों में कड़ाके की ठंड और जबरदस्त कोहरा की मार झेल रहे लोगों को शुक्रवार को दिन में थोड़ी राहत मिली है। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में दिन में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। बीते करीब तीन दिनों के बाद सूर्य देव के दर्शन हुए। लेकिन शुक्रवार की शाम मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए कल से यानी शनिवार और रविवार को पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी- तूफान के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश या फिर कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के बाद कल से तेज पुरवइया हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी के जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।गुरुवार को आगरा और इटावा यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि आगरा में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस और इटावा में 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बहराइच में अधिकतम तापमान 16. 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से कम रहा।
UP Rains

Up Aaj ka mausam 11 and 12 January 2025: इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश तूफान का अलर्ट

गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बाराबंकी, लखनऊ, सहित आसपास के जिलों में 11 और 12 जनवरी को मेघ गर्जन के साथ आंधी- तूफान बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। कुछ स्थानों पर बूंदा बूंदी तो कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Gonda / UP Rains: कल से 2 दिन इन 23 जिलों में आंधी- तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, IMD latest update

ट्रेंडिंग वीडियो