यूपी के कई शहरों में दिखा घना कोहरा
आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, 13 नवंबर को यूपी के कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा दिखाई दे सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया समेत अन्य जिलों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई देने की संभावना है। 14 नवंबर को भी इन जिलों में कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
बढ़ सकती है ठंड
यूपी में सुबह- शाम ठंड लोगों को सताने लगी है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से यूपी में ठंडी हवाएं चलेंगी। इन हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी और कई जिलों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है।