scriptUP weather: दस्तक! यूपी के कई शहरों में दिखा घना कोहरा, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड | temperature decreases winter start fog in these areas of uttar pradesh | Patrika News
गोंडा

UP weather: दस्तक! यूपी के कई शहरों में दिखा घना कोहरा, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है। आज यूपी के कुछ हिस्सों में कोहरा देखने को मिला।

गोंडाNov 13, 2024 / 12:33 pm

Swati Tiwari

नवंबर का महीना आ गया है। महीने के दूसरे हफ्ते में भी ठंड का कुछ खास एहसास नहीं हो रहा। आने वाले दिनों में जल्द ही ठंड दस्तक दे सकती है। दिल्ली-एनसीआर से सटे पश्चिम यूपी के कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला। अब सुबह- शाम ठंड का एहसास होने लगा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है। 

यूपी के कई शहरों में दिखा घना कोहरा 

आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, 13 नवंबर को यूपी के कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा दिखाई दे सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया समेत अन्य जिलों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई देने की संभावना है। 14 नवंबर को भी इन जिलों में कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 
यह भी पढ़ें

पहली बार घर से बैठकर देख पाएंगे काशी की देव दिवाली, नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से बनेंगे इसके साक्षी


बढ़ सकती है ठंड 

यूपी में सुबह- शाम ठंड लोगों को सताने लगी है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से यूपी में ठंडी हवाएं चलेंगी। इन हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी और कई जिलों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है। 

Hindi News / Gonda / UP weather: दस्तक! यूपी के कई शहरों में दिखा घना कोहरा, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो