scriptलोकसभा चुनाव को लेकर एडीजीपी ने नेपाल सीमा पर चौकसी के साथ सोशल, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लेकर दिए ये निर्देश | Lok Sabha elections ADG instructions social print electronic media and Nepal border | Patrika News
गोंडा

लोकसभा चुनाव को लेकर एडीजीपी ने नेपाल सीमा पर चौकसी के साथ सोशल, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लेकर दिए ये निर्देश

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ने बहराइच पुलिस लाइन में के अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।

गोंडाFeb 25, 2024 / 06:54 pm

Mahendra Tiwari

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी का जायजा लेते एडीजीपी

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी का जायजा लेते एडीजीपी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहराइच पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर और डीआईजी देवीपाटन मंडल ने पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया की सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बहराइच जिले के पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक डॉक्टर के एस प्रताप डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अधिकारियों के साथ

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। लोकसभा चुनाव में आने वाले पुलिस बल के ठहरने, बिजली, जनरेटर एवं मूलभूत व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने के साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्दों का चिन्हीकरण कराया जाये। ऐसे क्षेत्रों में निकट भविष्य में अर्ध सैनिक बलों के साथ रूट मार्च कराया जाए। जिन स्थानों पर शान्ति व्यवस्था वाधित होने की सम्भावना हो ऐसे स्थानों पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों ने कहा कि आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुण्डा एक्ट, जिला बदर की कार्यवाई सुनिश्चित करायी जाय। थाना क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये।सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आने वाली सूचनाओं घटनाओं को त्वरित संज्ञान में लेते हुये तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए।
यह भी पढ़े : अखिलेश यादव बोले- किसानो पर लाठी, आंसू गैस बरसाए जा रहे, सरकार नौकरी देने के सवाल पर क्या कहा?

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विशेष सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

अऩ्तर्राष्ट्रीय सीमा प्रभावित थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाये। सीमा क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाये रखी जाये , सीमा से प्रभावित थाना क्षेत्र के समस्त प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गस्त किया जाए। दिन के दौरान भी भ्रमणशील रहते हुये क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल द्वारा कानून व्यवस्था कायम रखे जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये जिससे सीमा पर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियाँ ना हो सके । पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के साथ संवाद स्थापित कर संचार योजनाओं और आवश्यक सुरक्षा प्रबन्धों पर चर्चा करते हुये सीमा पर अवैध तस्करों के खिलाफ कार्यवाई सुनिश्चित की जाये। जिससे लोकसभा चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराया जा सके ।

Hindi News / Gonda / लोकसभा चुनाव को लेकर एडीजीपी ने नेपाल सीमा पर चौकसी के साथ सोशल, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लेकर दिए ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो