Gonda Crime:
गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बस्ती जिले के हरैया थाना के गांव मुरादीपुर के रहने वाले तस्कर रवि चौहान उर्फ सुड्डू तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 101 किलो 200 ग्राम गांजा तथा एक टीवीएस राइडर बाइक बरामद किया है। गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत 25 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ बस्ती जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इन्हें शहर के महादेव रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कम दामों में बिहार, उड़ीसा व असम राज्य से अवैध गांजा खरीदकर मांग के अनुसार विभिन्न जनपदों में अधिक दामों में सप्लाई करते है। तथा अवैध गांजे की बिक्री से प्राप्त पैसों से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते है।
पुलिस अधीक्षक बोले- तस्कर के खिलाफ बस्ती जिले के विभिन्न थानों में 6 मुकदमे दर्ज
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख 30 हजार रुपये है। पकड़ा गया तस्कर रवि चौहान बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके साथ एक बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। जिसको गांजा के परिवहन में यह इस्तेमाल करते थे। इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तस्कर रवि चौहान के खिलाफ बस्ती जिले के विभिन्न थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।