scriptIMD Warning UP: मानसून का आज से दिखेगा रौद्र रूप, इन जिलों में पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश,30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवाएं | Patrika News
गोंडा

IMD Warning UP: मानसून का आज से दिखेगा रौद्र रूप, इन जिलों में पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश,30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवाएं

IMD Warning UP: मानसून आज से अगले 5 दिनों तक अपना रौद्र रूप दिखाएगा। पूर्वी यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटे में मूसलाधार बारिश शुरू होने का अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

गोंडाJul 11, 2024 / 08:41 am

Mahendra Tiwari

Up weather update

बारिश आंधी तूफान की फोटो सोशल मीडिया से

IMD Warning UP: यूपी में मानसून की एक बार फिर जबरदस्त वापसी हुई है। पूर्वी यूपी के जिलों में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह बड़ा अपडेट जारी किया है। अगले कुछ घंटे में पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत 23 जिलों में लगातार 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी। कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
IMD Warning UP: पूर्वी यूपी के जिलों में आज से फिर भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को ताजा अपडेट जारी करते हुए पूर्वी यूपी के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। बारिश का यह सिलसिला अगले 5 दिनों तक यानी 11, 12, 13, 14, 15, जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। बीते दो दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग व्याकुल रहे। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को यूपी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश और मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटे में 5 दिनों तक 11, 12, 13, 14, 15 नॉनस्टॉप मूसलाधार बारिश IMD alert

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में बहुत भारी बारिश तीन दिन होने की संभावना है।

Hindi News/ Gonda / IMD Warning UP: मानसून का आज से दिखेगा रौद्र रूप, इन जिलों में पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश,30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो