पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। डीएम और एसपी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। बातचीत के माध्यम से भीड़ को समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया। तथा भीड़ को मौके से हटाया गया। लगभग सुबह चार बजे तक प्रशासनिक अधिकारी मय टीम मौक़े पर उपस्थित रहे एवं सतर्क निगरानी करते रहे। दुर्गा पूजा आयोजन समिति द्वारा मुस्लिम पक्ष पर कतिपय आरोप लगाए गये। जिसके संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त कर थाना छपिया पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। नामजद एक आरोपी असलम को पुलिस ने हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी बोले- कानून व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य, एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि छपिया थाना के मसकनवा कस्बा के मिश्रित आबादी में एक दुर्गा प्रतिमा स्थापित है। 9 अक्टूबर को रात्रि दुर्गा प्रतिमा के आंख की पट्टी खोले जाने की प्रथा को लेकर गोले पटाखे दागे जा रहे थे। जिस पर दूसरे पक्ष द्वारा वाद विवाद किया गया। तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर माहौल शांति कराया गया। उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया इसके बाद आयोजकों की तहरीर पर छपिया थाने में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। एहतियातन मौके पर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है। शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है।