Gonda News:
गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत के रहने वाले रानू शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं धमकी देने के आरोप मे उसके भाई सुशील शुक्ला और बहनोई जितेंद्र पांडेय को भी आरोपी बनाया गया है। रानू शुक्ला उक्त ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बताया जा रहा है। युवती का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि रानू शुक्ला ने पहले उसे शादी के झांसे मे लिया। जिसके बाद चार वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे। लेकिन जब बात शादी करने की आई तो आनाकानी करने लगे। शादी करने से मना कर दिया। वहीं समझौता करने के नाम पर बीते 8 नवंबर को भी लखनऊ ले जाकर पूरी रात शारीरिक शोषण करते रहे। दूसरे दिन 9 नवंबर को शादी करने के लिए साफ तौर से इनकार कर लाकर गोंडा के कोतवाली देहात के गेट पर सुबह 11 बजे छोड़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत करने की बात पर प्रधान प्रतिनिधि के भाई और उसके रिश्तेदार भी उसको मारने-पीटने की धमकी देते हैं।
प्रभारी निरीक्षक बोले- केस दर्ज कर आरोपियों की की जा रही तलाश
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।