Gonda news: पूर्वोत्तर रेलवे के
गोंडा जंक्शन लोको शेड स्थित रेलवे ट्रैक डिपो में बुधवार को सीबीआई की टीम अचानक पहुंच गई। टीम ने रेलवे के एसएसई अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। रेलवे ट्रैक जांच मशीन मशीन भी जप्त कर लिया। संबंधित कार्यदाई संस्था के ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। पिछले करीब दो माह में 500 टन सामग्री डिपो से लोड की गई थी। जिसमें आरोपी सेक्शन इंजीनियर 100 रुपये प्रतिटन रिश्वत मांग रहा था न देने पर टेंडर निरस्त करने की धमकी दे रहा था। इसके बाद ठेकेदार ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी। यह भी आरोप है कि संबंधित रेलवे का एसएसई काम में भी बाधा डाल रहा था। फिलहाल आरोपी सेक्शन इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद रेलवे ने उसे निलंबित कर दिया है। इंजीनियर की गिरफ्तारी को लेकर रेल विभाग में पूरे दिन चर्चा होती रही।
डीआरएम ने किया निलंबित जांच के आदेश
पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम ने रिश्वतखोर आरोपी सेक्शन इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद यह विभागीय कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।