scriptGonda accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली से नवाबगंज जा रही डबल डेकर बस पलटी मची चीख पुकार | Patrika News
गोंडा

Gonda accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली से नवाबगंज जा रही डबल डेकर बस पलटी मची चीख पुकार

Gonda accident: गोंडा में कोहरा के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। कई यात्री घायल हो गए हैं। जिसमें तीन को गोंडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

गोंडाNov 13, 2024 / 12:19 pm

Mahendra Tiwari

Gonda news

रेस्क्यू कर बस से बाहर निकलते पुलिसकर्मी

Gonda accident: गोंडा जिले के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के शहबाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। तीन को प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
Gonda accident: गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की सुबह करीब 8 बजे दिल्ली से आकर नवाबगंज जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग बस पलटने की तेज आवाज सुनकर दौड़कर मौके पर पहुंचे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है। बस पलटने के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

ये हुये घायल, इनको किया गया रेफर

घायलों में कौड़िया थाना के गांव लाले पुरवा के रहने वाले जीवन लाल पुत्र शंकर 24 वर्ष और मिंटू पुत्र शंकर, तथा उमरी बेगमगंज थाना के गांव ऐली परसौली के रहने वाले लालू पुत्र शमशेर 35 वर्ष, मोतीगंज थाना के गांव विद्यानगर के रहने वाली नीलम पत्नी मनोज कनौजिया 26 वर्ष, परसपुर थाना के गांव पूरे गजराज सिंह तलहा के रहने वाले बृजराज शुक्ला पुत्र शारदा, तथा उमरी बेगमगंज थाना के गांव बदलेपुर के रहने वाले चंद्र प्रकाश पाठक पुत्र सतीश चंद्र 37 वर्ष शामिल है। इनमें बृजराज शुक्ला मिंटू और चंद्र प्रकाश पाठक को प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं तमाम यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं। वह अपने घर चले गए हैं।
यह भी पढ़ें

Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में धमाके के साथ लगी आग, दो अधिकारी समेत 8 झुलसे तीन की हालत गंभीर

प्रभारी निरीक्षक बोले- घायलों का चल रहा इलाज

प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज ने बताया कि इस हादसे में 6 यात्री घायल हुए हैं। कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Gonda / Gonda accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली से नवाबगंज जा रही डबल डेकर बस पलटी मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो