scriptमुख्तार के दफनाने से पहले ही बांदा जेल पहुंच गई जांच टीम, क्या ‘दाल में है कुछ काला’ | Mukhtar Ansari Death investigation Judicial team reaches Banda jail | Patrika News
गाजीपुर

मुख्तार के दफनाने से पहले ही बांदा जेल पहुंच गई जांच टीम, क्या ‘दाल में है कुछ काला’

इधर मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर के युसुफपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जा रहा था उधर आनन-फानन में न्यायिक टीम बांदा जेल पहुंच गई।

गाजीपुरMar 30, 2024 / 04:28 pm

Vikash Singh

photo_6071122004917991930_y.jpg

बांदा की CJM कोर्ट ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

एक तरफ गाजीपुर में मजमा लगा था, लोग मुख्तार को मिट्टी देने के लिए उमड़ पड़े थे, उधर बांदा जेल में मुख्तार की मौत की जांच करने के लिए न्यायिक टीम पहुंच गई। दरअसल मौत से 5 दिन पहले मुख्तार ने जेल प्रशासन पर धीमा जहर देकर जान लेने का आरोप लगाया था। उसने अपनी बात सीधे कोर्ट में याचिका देकर कही थी।

मुख्तार की मौत के बाद उसके बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने धीमा जहर देकर मारने का आरोप लगाया था।


मौत के बाद बांदा की CJM कोर्ट ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्तार अंसारी की गुरुवार 28 मार्च की रात को कार्डिएक अरेस्ट से मौत बताई गई। लेकिन परिवार को इस पर संशय है कि यह एक सामान्य मौत नहीं है। धीमा जहर वाली बात पर सबसे ज्यादा जोर है।

मुख्तार की मौत के 3 दिन पहले ही बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड किया गया था। उन पर मुख्तार की सुरक्षा में लापरवाही बरतने की बात कही गई। इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मुख्तार को दफनाने से पहले ही बांदा जेल में न्यायिक टीम पहुंच गई। वहां जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
 

Hindi News / Ghazipur / मुख्तार के दफनाने से पहले ही बांदा जेल पहुंच गई जांच टीम, क्या ‘दाल में है कुछ काला’

ट्रेंडिंग वीडियो