आज बीमारियां व्यक्ति के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुकी हैं। व्यक्ति की आयु बढ़ती है तो बीमारियां भी बढ़ती जाती हैं। आज डीपी यादव 75 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन वो आज पूरी तरह फ़िट एवं स्वस्थ हैं। लोग अक्सर इस आयु में उनके पूरी तरह फ़िट एवं स्वस्थ होने के बारे में पूछते रहते हैं। वो इसका पूरा क्रेडिट योग और व्यायाम को देते हैं। लगभग चार दशक लम्बी राजनैतिक यात्रा में कई बार विधायक, मंत्री और सांसद रह चुके डीपी यादव कहते हैं कि, योग जीवन के हर पड़ाव में मज़बूती देता है।
डीपी यादव मानते हैं कि योग को देश और दुनिया में प्रचारित.प्रसारित करने में बाबा रामदेव और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भी सराहनीय भूमिका रही है। डीपी यादव बाबा रामदेव समेत कई दिग्गज राजनैतिक और सामाजिक हस्तियों, जैसे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल, प्रसिद्ध आर्यसमाजी संत और गुर्जर नेता रामचंदर विकल आदि के साथ कई बार योग कर चुके हैं।
डीपी यादव ने योग के महत्व पर कई कविताएँ लिखी हैं। जो वक़्त साक्षी है, में संकलित हैं।