scriptGhaziabad News: पूर्व मंत्री DP Yadav बोले, ‘75 साल की उम्र में फिट रहने का क्रेडिट योग’ | Yoga credit for former MP DP Yadav's fitness | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad News: पूर्व मंत्री DP Yadav बोले, ‘75 साल की उम्र में फिट रहने का क्रेडिट योग’

Ghaziabad News: उनके लिए दस साल की उम्र से ही हर दिन योग दिवस होता है। पिता ने 10 साल की उम्र में योग करने की आदत डाली तो वह आज 75 की उम्र में भी बनी हुई है। ये कहना है पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री डीपी यादव का।

गाज़ियाबादJun 22, 2023 / 08:02 pm

Kamta Tripathi

Ghaziabad News: सांसद और पूर्व मंत्री बोले, ‘75 साल की उम्र में फिट रहने का क्रेडिट योग

पूर्व मंत्री बोले, ‘75 साल की उम्र में फिट रहने का क्रेडिट योग,

Ghaziabad News: पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डीपी यादव 65 साल से लगातार योग और आसन करते आ रहे हैं। गाजियाबाद निवासी डीपी यादव पूर्व सांसद और यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहने वाले डीपी यादव का मानना है कि योग शारीरिक एवं मानसिक मजबूती के लिए ज़रूरी है। उनका कहना है कि योग और प्राणायाम से हमारा शरीर तो स्वस्थ और निरोगी बनता ही है, साथ ही साथ हमें मानसिक रूप से भी बहुत मज़बूती मिलती हैं।

75 वर्ष की आयु में फ़िट एवं स्वस्थ
आज बीमारियां व्यक्ति के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुकी हैं। व्यक्ति की आयु बढ़ती है तो बीमारियां भी बढ़ती जाती हैं। आज डीपी यादव 75 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन वो आज पूरी तरह फ़िट एवं स्वस्थ हैं। लोग अक्सर इस आयु में उनके पूरी तरह फ़िट एवं स्वस्थ होने के बारे में पूछते रहते हैं। वो इसका पूरा क्रेडिट योग और व्यायाम को देते हैं। लगभग चार दशक लम्बी राजनैतिक यात्रा में कई बार विधायक, मंत्री और सांसद रह चुके डीपी यादव कहते हैं कि, योग जीवन के हर पड़ाव में मज़बूती देता है।

Ghaziabad News: सांसद और पूर्व मंत्री बोले, ‘75 साल की उम्र में फिट रहने का क्रेडिट योग
डीपी यादव का बचपन से ही योग से जुड़ाव रहा है। विद्यार्थी जीवन में स्पोर्ट्स से जुड़े रहे और आज नियमित रूप से योगासन एवं व्यायाम करते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 7-8 वर्ष की आयु से योग करता आया हूँ। बचपन में पिताजी सुबह 5 बजे से हम सभी भाइयों को योग के आसन कराया करते थे। तब से ही योग मेरी दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा बना हुआ है।

दिग्गज शख़्सियतों से साथ कर चुके हैं योग
डीपी यादव मानते हैं कि योग को देश और दुनिया में प्रचारित.प्रसारित करने में बाबा रामदेव और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भी सराहनीय भूमिका रही है। डीपी यादव बाबा रामदेव समेत कई दिग्गज राजनैतिक और सामाजिक हस्तियों, जैसे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल, प्रसिद्ध आर्यसमाजी संत और गुर्जर नेता रामचंदर विकल आदि के साथ कई बार योग कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि ग़ैर-राजनीतिक मंच यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के माध्यम से हम और हमारे साथी युवाओं को योग के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं। हम सभी को मिलकर यह प्रयास करना चाहिए कि योग देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन सके।
डीपी यादव ने योग के महत्व पर कई कविताएँ लिखी हैं। जो वक़्त साक्षी है, में संकलित हैं।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad News: पूर्व मंत्री DP Yadav बोले, ‘75 साल की उम्र में फिट रहने का क्रेडिट योग’

ट्रेंडिंग वीडियो