मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार के बाद राज्य में कम बारिश होने की संभावना है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में लखनऊ में अलग-अलग स्थानों पर 13 मिमी से 37 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है और पाकिस्तान से होते हुए कश्मीर की ओर बढ़ रहा है।
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
बुधवार से उत्तराखंड की सीमा से लगे पश्चिमी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। तराई क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों, जैसे कि लखीमपुर खीरी, बहराईच और कुशीनगर में अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी। वहीं, अगले सप्ताह से बारिश फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, करीब 25 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान है।