scriptWeather Update: यूपी में ठहरा पश्चिमी विक्षोभ, 14 अगस्त तक 40 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, 25 जनपदों में हाई- अलर्ट, जानें अपने शहरों का हाल | Weather Update alert today Heavy rains with thunderstorm | Patrika News
गाज़ियाबाद

Weather Update: यूपी में ठहरा पश्चिमी विक्षोभ, 14 अगस्त तक 40 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, 25 जनपदों में हाई- अलर्ट, जानें अपने शहरों का हाल

Weather Update: यूपी में तराई बेल्ट से जुड़े कुछ जिलों में कल से बारिश हो रही है। इसी को देखते हुए IMD का पूर्वानुमान है कि आने वाले 3 से 4 दिनों तक 40 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

गाज़ियाबादAug 09, 2023 / 06:28 pm

Anand Shukla

Weather Update alert today Heavy rains with thunderstorm in 40 districts till August imd forecast

मानसून ने लिया यू-टर्न, 25 जिलों में भारी बारिश के बिजली गिरने का हाई- अलर्ट

Weather Update: पूर्वी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ ठहर गया है। इसके कारण मानसूनी गतिविधियां बढ़ गई हैं। मंगलवार की देर रात से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। गोरखपुर के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई बेल्ट के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार के बाद राज्य में कम बारिश होने की संभावना है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में लखनऊ में अलग-अलग स्थानों पर 13 मिमी से 37 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है और पाकिस्तान से होते हुए कश्मीर की ओर बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें

IMD का डबल अलर्ट, आसमान में छाएं काले- बादल, 25 जिलों में टूटकर होगी बारिश, ब‍िजली ग‍िरने की चेतावनी

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
बुधवार से उत्तराखंड की सीमा से लगे पश्चिमी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। तराई क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों, जैसे कि लखीमपुर खीरी, बहराईच और कुशीनगर में अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी। वहीं, अगले सप्ताह से बारिश फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, करीब 25 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अनुमान है।

Hindi News / Ghaziabad / Weather Update: यूपी में ठहरा पश्चिमी विक्षोभ, 14 अगस्त तक 40 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, 25 जनपदों में हाई- अलर्ट, जानें अपने शहरों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो