17 जनवरी को किया गया था किडनैप गाजियाबाद के एसपी (SP) देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि उत्तराखंड की पुलिस ने गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) को इस बारे में जानकारी दी थी। बताया गया था कि 17 जनवरी की शाम को उत्तराखंड के रुद्रपुर से कांग्रेस के पार्षद अमित मिश्रा का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। उनके परिजनों से पहले 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। बाद में बदमाशों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। अमित मिश्रा की लोकेशन गाजियाबाद की सीमा पर आ रही थी।
अंडरपास पर भी लगी पुलिस उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई। सारी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (Peripheral Expressway) के एग्जिट और एंट्री प्वाइंट पर पुलिस को तैनात कर दिया गया। बीच में पड़ने वाले अंडरपास पर भी टीम को तैनात किया गया। पुलिस की मुस्तैदी देखकर बदमाशों को लगा कि वे चारों तरफ से घिर गए हैं। उनका पीछा उत्तराखंड पुलिस भी कर रही थी। इसके बाद बदमाश अमित मिश्रा को थाना सिहानी गेट इलाके के राजनगर एक्सटेंशन छोड़कर भाग गए। उन्हें गाजियाबाद पुलिस ने सकुशल बरामद किया है।
अस्पताल में कराया इलाज उन्होंने बताया कि अमित मिश्रा की तबीयत कुछ खराब थी। उन्हें पहले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया गया। उत्तराखड पुलिस उन्हें ले गई है। उनका कहना है कि 17 जनवरी की शाम को उत्तराखंड के रुड़की इलाके से बदमाशों ने एक गाड़ी लूटी थी। उस गाड़ी का इस्तेमाल उन्होंने पार्षद का अपहरण करने के लिए किया था।