scriptUP BUDGET 2018 को लेकर पूर्व सांसद ने कही ऐसी बात, जिसे सुनकर आ जाएगी हंसी | Congress leader surendra goyal statement on UP Budget 2018 | Patrika News
गाज़ियाबाद

UP BUDGET 2018 को लेकर पूर्व सांसद ने कही ऐसी बात, जिसे सुनकर आ जाएगी हंसी

UP BUDGET 2018: विपक्ष ने सरकार के बजट को नकारते हुए इसे कमजोर करार दिया

गाज़ियाबादFeb 16, 2018 / 04:06 pm

sharad asthana

Surendra Goyal
गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश का बजट पेश किया है। बजट में शिक्षा, विकास, कृषि और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर करोड़ो रुपयों की सौगात दी गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे यूपी के विकास की तस्वीर बदलने वाला बताया है। वहीं, विपक्ष ने सरकार के बजट को नकारते हुए इसे कमजोर करार दिया है। कांग्रेस के पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा के डमरू के जैसा सरकार का बजट है। गांव में जिस तरीके से डमरू बजाकर लोगों को मूर्ख बनाया जाता है, कुछ इसी तरीके से यूपी की जनता के साथ में किया जा रहा है।
UP BUDGET 2018: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मायावती का यह सपना पूरा

धरातल पर पूरे नहीं किए गए हैं काम

गाजियाबाद में कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल के मुताबिक भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को गुमराह करते हुए जुमलेबाजी वाला बजट पेश किया है। अभी तक की जो पिछली योजनाएं हैं, धरातल पर वो पूरी नहीं हो पाई हैं। स्वेटर वितरण भी तब किए गए, जब सर्दी चली गई। कुछ इसी तरीके से बाकी योजनाएं लोगों को लुभाने के लिए आई जरूर हैं, लेकिन उनका भी इसी तरीके से हाल होगा। किसानों के हित में कर्जमाफी भी उस तरीके से होगी कि एक लाख के लोन में दस रूपये माफ होंगे।
UP BUDGET 2018: भाजपा सांसद ने कहा- अब विकास की गाड़ी आगे बढ़ेगी

चुनावी घोषणी बजट किया है सरकार ने पेश

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुरेन्द्र मुन्नी का कहना है कि योगी सरकार ने आम बजट नहीं बल्कि चुनावी घोषणा बजट पेश किया है। दिल्ली में पीएम मोदी जिस तरीके से घोषणा और वादों की झड़ी लगाते हैं, इसी तरीके से यहां पर भी योगी जी ने जनता के सामने झूठ का बजट रखा है। मजदूर से लेकर नौकरीपेशा, किसी को भी इस बजट से लाभ मिलने वाला नहीं है। एक बार फिर से किसानों से जुड़ा बजट बताकर उनका मजाक उड़ाने की तैयारी है।
UP BUDGET 2018: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्‍ट को मिले 94.26 करोड़ रुपये, कुछ ऐसा बनेगा मानसरोवर भवन

Mayank Goel
यूपी के विकास की बदल जाएगी तस्वीर

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री मयंक गोयल के मुताबिक, योगी सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है, जोकि अब तक किसी भी सरकार ने नहीं पेश किया। भाजपा सरकार विकास को पंसद करने वाली पार्टी है। करोड़ों रुपये के बजट से यूपी की नई पहचान बनेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बजट में गाजियाबाद में बनने वाले कैलाश मानसरोवर भवन को भी जगह दी है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। निशुल्क शिक्षा, सामग्री और रोजगार के नए अवसर मिलने से उत्तर प्रदेश मजबूत होगा।

Hindi News / Ghaziabad / UP BUDGET 2018 को लेकर पूर्व सांसद ने कही ऐसी बात, जिसे सुनकर आ जाएगी हंसी

ट्रेंडिंग वीडियो