VIDEO: देश के माहौल पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने जताई चिंता, जानिये क्या कहा जानकारी के अनुसार, निजी चैनल के एक पत्रकार आयुष गौड़ ने 10 अगस्त को राजपुर थाने में उमेश आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव (निलंबित) मृत्युंजय मिश्रा, राहुल भाटिया, उमेश के भांजे प्रवीण व सौरव के खिलाफ रंगदारी षड्यंत्र रचने का केस दर्ज कराया था। गौड़ का आरोप है कि चैनल के सीईओ उमेश शर्मा अपने पत्रकारों पर नेताओं के स्टिंग करने का दबाव बनाता है और उनका स्टिंग कर उनसे मोटी रकम ऐंठने का कार्य करता था। इसी बीच उससे मुख्यमंत्री का स्टिंग करने के लिए भी कहा गया था, लेकिन उसमें विफल होने के बाद पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद राजपुर थाने में 10 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया गया था।
सपा के पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला, अब कह दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो- इस मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को चैनल के सीईओ उमेश कुमार शर्मा के इंदिरापुरम स्थित एटीएस एडवांटेज सोसाइटी में छापेमारी करते हुए ब्लैक मेलिंग के आरोप में उमेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने करीब 2 घंटे तक पूरे घर को खंगाला। इसके अलावा न्यूज चैनल के नोएडा सेक्टर-63 स्थित कार्यालय पर भी छापेमारी की गई और उमेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर देहरादून के लिए लेकर रवाना हो गई, क्योंकि देहरादून के थाना राजपुर में उनके खिलाफ रंगदारी मांगने 120 बी और परेशान करने का मुकदमा पंजीकृत है। उन्हें आज उत्तराखंड पुलिस द्वारा तमाम सबूतों के साथ न्यायालय में पेश किया जाएगा।
6 गोलियां लगने के बाद भी बच गई महिला तो आरोपी ने वीडियो भेज दी ऐसी धमकी कि पुलिस के भी उड़े होश इस पूरे मामले में गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा गाजियाबाद पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना मिली थी और रविवार को उनके आवास पर दबिश देने की बात कही गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से गाजियाबाद पुलिस भी उत्तराखंड पुलिस के साथ थी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा करीब 2 घंटे तक उनके मकान में रखे तमाम दस्तावेज चेक किए थे। इस दौरान पुलिस को मौके से दर्जनों स्टिंग की रिकॉर्डिंग, आईपैड, लैपटॉप करीब 40 लाख रुपए नगद और 16 हजार 2 सौ 79 अमेरिकी डॉलर के अलावा 11 हजार 30 थाई बहत भी बरामद हुए हैं।