शैलजा द्विवेदी हत्याकांड में आरोपी निखिल हांडा को लेकर मेरठ पहुंची दिल्ली पुलिस, किए ये खुलासे
अगर सरकार हमारी इन मांगों को नहीं मानती है तो अभी तो यह शांतिपूर्ण धरना चल रहा है, इससे आगे अगर हम लोगों को उग्र आंदोलन भी करना पड़ा तो हम उससे पीछे नहीं हटेंगे। वहीं जनरल वीके सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जनरल वीके सिंह केंद्र सरकार में मंत्री हैं, जिस जगह यह घटना हुई है वो उनके ही संसदीय क्षेत्र में आता है। उनकी इस घटना को रोडरेज की घटना बताना निंदनीय है, जो इंसानियत को भी शर्मसार करती है।
जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तो यही दल कानून व्यवस्था को लेकर दुहाई दिया करता था। लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट है।
मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, इस दिन करना पड़ सकता है बड़ी मुश्किल का सामना
लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि इनकी सरकार केंद्र में भी है राज्य में भी है, इसके बाद भी कुछ लोगों को बचाने के चक्कर में सारी घटना को तोड़-मरोड़ कर रोडरेज की घटना बना दिया गया है। इसी को लेकर आज हम लोग यहां धरने पर बैठे हैं। यह घटना साफ इशारा करती है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं बल्कि भाजपा नेताओं का राज है। एक परिवार से कमाने वाला छीन लिया जाता है और दूसरा व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
दिल्ली से अब ऐसे जुड़ेगा नोएडा, हरियाणा के लोगों को भी होगा फायदा
हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि इन लोगों को मुआवजा दिया जाए और जो भी इसमें दोषी हैं, उनको सख्त से सख्त सजा दी जाए। अगर ऐसा होता है तो हमेें और पीड़ित के परिवार को तभी लगेगा कि प्रदेश में कानून का राज है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो यह तो केवल ट्रेलर है। हम इससे भी बड़ी लड़ाई पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे। भाजपा के पास अब डेवलपमेंट के नाम पर कुछ नहीं है तो इस तरह से फिरकापरस्ती फैलाकर लोगों में नफरत फैलाने का काम कर रही है।