घटना दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी ट्रोनिका सिटी इलाके की है जहां पिता और पुत्र के रिश्ते उस वक्त तार-तार हो गए जब कलयुगी तीन बेटों ने अपने पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला। लोनी के गुप्ता कॉलोनी में 55 वर्षीय सुनील नाम का एक शख्स अपने तीन बेटे और एक बहू एवं अपनी पत्नी के साथ रह रहा था बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुनील के ऊपर काफी कर्जा हो गया था जिसे चुकाने के लिए सुनील अपने घर को गिरवी रखना चाहता था। लेकिन उसके घरवाले इसका लगातार विरोध कर रहे थे।
इस दौरान सुनील की पत्नी ने अपने पति को बचाने के लिए काफी शोर मचाया, जिसके बाद आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए। लोगों ने सुनील को बचाने का प्रयास और स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सुनील दम तोड़ चुका था। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बेटों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सुनील घर में अकेला कमाने वाला था और उस पर काफी कर्जा हो गया था जिसे चुकाने के लिए वह अपना मकान गिरवी रखना चाहता था। लेकिन तीनों बेटों इस फैसले के खिलाफ थे और अपना अपना हिस्सा मांगने लगे। इसी बात पर आपस में झगड़ा हो गया जिसके बाद तीनों बेटों ने अपने पिता की पिटाई की जिससे सुनील के सर में गंभीर लग गई और अस्पताल ले जाते वक्त सुनील ने दम तोड़ दिया।