घायल ठेका संचालक के मुताबिक कुछ लोग शराब पीने आए आएं जिसके बाद उनका 1200रुपये का बिल आया। जब ठेका संचालक ने पैसे मांगे, तो पैसे देने से इंकार कर दिया और अपनी गाड़ी की तरफ जाने लगे। जिसपर कैंटीन संचालक ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन तभी उनमें से किसी ने कैंटीन संचालक पर गोली चला दी। गोली कैंटीन संचालक के पैर में लगी है। वहीं गोली मारने के बाद बदमाश गाड़ी में सवार होकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
घायल संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मनीषा सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब बिल चुकाने को लेकर फायरिंग की गई हो। एक दिन पहले ही मुरादनगर में भी खुद को बीजेपी नेता बताते हुए कुछ लोगों ने खाना खाने के बाद बिल देने से इनकार कर दिया। जब ढाबा मालकिन ने पैसे दुबारा मांगे तो उस पर गोली चला दी। जिससे वह घायल हो गई।