जानकारी के मुताबिक रियल स्टेट कारोबारी अवनीश अग्रवाल अपने पूरे परिवार के साथ नेहरू नगर थर्ड में रहते थे। अवनीश अग्रवाल रियल एस्टेट ब्रोकर का कार्य करते थे। गुरुवार दोपहर व किसी कार्य से गुलमोहर सोसायटी के सी 4 टावर में आए थे। उसी दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि अवनीश गुलमोहर सोसायटी के सी 4 टावर में किस काम से और किस व्यक्ति से मिलने आए थे।
वहीं दूसरी तरफ अवनीश की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के इस मामले में पुलिस अब कई एंगल से भी तफ्तीश करने में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक मामले में हर एंकग से जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अवनीश अग्रवाल अपनी फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी से गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी आया था। उसकी गाड़ी में उसके दोनों मोबाइल स्विच ऑफ मिले हैं।