Devipatan: यूपी के 4 इन जिलों में अब बिना हेलमेट के पेट्रोल बिल्कुल नहीं मिलेगा, शुरू हुआ इन नियम का कड़ाई से पालन
ताला लगने के बाद रात में पास हुये 11 आवेदन
जिलाधिकारी ने बताया कि बैंकर्स को 403 ऋण आवेदनभेजे गए थे, जिनमें से 365 आवेदन अग्रेषित किए गए थे। लेकिन केवल 50 आवेदन पास किए गए। ताला लगाने के बाद तुरंत 11 आवेदन पास किए गए है। उन्होंने कहा था कि पंजाब नेशनल बैंक न तो जनहित में काम कर रहा है। और न ही जिले के विकास में सहयोग कर रहा है। बैंक ने पिछली तिमाही (सितंबर तक) 15 हजार करोड़ जमा किए। इनमें से 3,662 करोड़ ही ऋण के रूप में दिए गए। सामान्य रूप से यह औसत 60 से 70 फीसदी होना चाहिए। इसका मतलब यह है कि अगर बैंक में 100 करोड़ जमा हैं तो 60 से 70 करोड़ ऋण में दिए। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।