scriptMukhyamantree yuva udyamee yojana: डीएम ने सभागार के बाहर लगवाया ताला, बैंकर्स से कहा यहीं रुको लोन के आवेदन पास कर देना तब जाना | Patrika News
गाज़ियाबाद

Mukhyamantree yuva udyamee yojana: डीएम ने सभागार के बाहर लगवाया ताला, बैंकर्स से कहा यहीं रुको लोन के आवेदन पास कर देना तब जाना

Mukhyamantree yuva udyamee yojana: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत बैंक अधिकारियों द्वारा लोन ना पास करने पर डीएम भड़क गए उन्होंने सभागार में ताला लगवा दिया उनके चाय नाश्ता की व्यवस्था कराई। कहा यहीं रुको लोन के आवेदन पास कर देना तब जाना सोने की भी व्यवस्था कर दूंगा मैं रात को 9 बजे लौट कर आऊंगा।

गाज़ियाबादJan 17, 2025 / 10:30 am

Mahendra Tiwari

Mukhyamantree yuva udyamee yojana

आवेदन पत्रों का निस्तारण करते बैंक अधिकारी

Mukhyamantree yuva udyamee yojana: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लोन पास न करने पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को विकास भवन सभागार में बंदी बना लिया। शाम को हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जब तक लोन के आवेदन पास नहीं करोगे तब तक यहीं रहना होगा। विकास भवन सभागार में बाहर से ताला लगाकर अंदर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। देर रात तक अगर सभी आवेदन नहीं हुए तो उनके सोने की भी व्यवस्था वहीं कराई जाएगी।
Mukhyamantree yuva udyamee yojana: गाजियाबाद के डीएम बैंकर्स के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान पाया गया कि बैंक के अधिकारी मुख्यमंत्री इस महत्वाकांक्षी योजना को चूना लगा रहे हैं लाभार्थियों को दौड़ा रहे हैं। लोन नहीं पास कर रहे थे। इस पर डीएम भड़क गए। उन्होंने सभागार के बाहर ताला लगवा दिया। बैंक अधिकारियों के चाय नाश्ता की व्यवस्था कराई कहा यहीं रुको लोन के आवेदन पास कर देना तब जाना। अगर देर रात तक सभी आवेदन पास नहीं हुए तो यहीं पर सोने की भी व्यवस्था कराई जाएगी। वह रात को 9 बजे फिर लौट कर आएंगे।
यह भी पढ़ें

Devipatan: यूपी के 4 इन जिलों में अब बिना हेलमेट के पेट्रोल बिल्कुल नहीं मिलेगा, शुरू हुआ इन नियम का कड़ाई से पालन

ताला लगने के बाद रात में पास हुये 11 आवेदन

जिलाधिकारी ने बताया कि बैंकर्स को 403 ऋण आवेदन
भेजे गए थे, जिनमें से 365 आवेदन अग्रेषित किए गए थे। लेकिन केवल 50 आवेदन पास किए गए। ताला लगाने के बाद तुरंत 11 आवेदन पास किए गए है। उन्होंने कहा था कि पंजाब नेशनल बैंक न तो जनहित में काम कर रहा है। और न ही जिले के विकास में सहयोग कर रहा है। बैंक ने पिछली तिमाही (सितंबर तक) 15 हजार करोड़ जमा किए। इनमें से 3,662 करोड़ ही ऋण के रूप में दिए गए। सामान्य रूप से यह औसत 60 से 70 फीसदी होना चाहिए। इसका मतलब यह है कि अगर बैंक में 100 करोड़ जमा हैं तो 60 से 70 करोड़ ऋण में दिए। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

Hindi News / Ghaziabad / Mukhyamantree yuva udyamee yojana: डीएम ने सभागार के बाहर लगवाया ताला, बैंकर्स से कहा यहीं रुको लोन के आवेदन पास कर देना तब जाना

ट्रेंडिंग वीडियो