scriptRainFall Forecast: मानसून की हुई दोबारा से एंट्री, अब यहां होगी धुआंधार बारिश, जानें अपने शहर का हाल | RainFall Forecast Monsoon entered now heavy rain with thunderstorm | Patrika News
गाज़ियाबाद

RainFall Forecast: मानसून की हुई दोबारा से एंट्री, अब यहां होगी धुआंधार बारिश, जानें अपने शहर का हाल

RainFall Forecast: मौसम विभाग ने दिल्ली- एनसीआर में इस हफ्ते के अंत तक भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। इनमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, असम, मणिपुर और अन्य राज्य शामिल हैं।

गाज़ियाबादAug 19, 2023 / 09:09 pm

Anand Shukla

UP Weather :जानिए वह कौन से हैं जिले, जहां दो दिनों तक होगी जमकर बारिश

यूपी के 44 जिलों में 3 दिनों तक जमकर बारिश होगी।

RainFall Forecast: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिल रही थी। लेकिन जल्द ही प्रदेश में मौसम की चाल बदलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में एक बार फिर से 21 अगस्त से 23 अगस्त तक बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। इस दौरान पूरे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिन में 2-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस कानपुर में दर्ज किया गया हैं। जबकि न्यूनतम तापमान बस्ती में 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें

अभी- अभी आया IMD का डबल अलर्ट, मानसून हुआ रिटर्न, 3 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश


इन जनपदों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर और सोनभद्र आसपास के क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं अमेठी, बांदा, चंदौली, आजमगढ़, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, वाराणसी, में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 19 से 20 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बारिश हो सकती है, इसके बाद 21 अगस्त से प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Ghaziabad / RainFall Forecast: मानसून की हुई दोबारा से एंट्री, अब यहां होगी धुआंधार बारिश, जानें अपने शहर का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो