scriptRainfall Forecast: मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, 40 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, 50 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं | Rainfall Forecast heavy rain and lightning imd alert in 40 districts | Patrika News
गाज़ियाबाद

Rainfall Forecast: मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, 40 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, 50 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Rainfall Forecast: मौसम विभाग ने 40 जिलों में लगातार कई दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। जानें IMD का पूर्वानुमान।

गाज़ियाबादAug 14, 2023 / 03:44 pm

Anand Shukla

Rainfall Forecast heavy rain and lightning imd alert in 40 districts cyclone come 50km speed

यूपी के 40 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

Rainfall Forecast: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके चलते हमें कई जिलों पर तेज बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल यानी 14 अगस्त और 15 अगस्त के दिन यूपी के कई जिलों में बारिश पड़ सकती है। मौसम विभाग ने खासकर पश्चिम यूपी में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें

मानसून का प्रचंड रूप, 18 अगस्त तक 44 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का पूर्वानमान


पश्चिम यूपी के लिए 14-15 अगस्त के लिए अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 अगस्त यानी आज यूपी के कई हिस्सों में काले बादल के साथ बिजली चमक सकती है। इसी के साथ बारिश भी पड़ सकती है। माना जा रहा है कि आज और कल मौसम में परिवर्तन के कारण यूपी का तापमान भी गिर सकता है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो पश्चिम यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गौरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद और झांसी में भी बिजली चमकने के साथ बारिश भी हो सकती है।

Hindi News / Ghaziabad / Rainfall Forecast: मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, 40 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, 50 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो