यह भी पढ़ें: दिन निकलते ही थाना विजय नगर इलाके में बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में है । जैसे ही मुखबिर की बताई गई सूचना पर इनकी कार इंदिरापुरम इलाके से निकली तो उन्हें रोका गया और कागजात चेक किए गए तो वह कार चोरी की निकली, जिसके बाद इनसे गहन पूछताछ की गई तो इन लोगों ने जो कुछ बताया उसके मुताबिक इनकी निशानदेही पर चोरी के और भी वाहन खड़े हुए मिले।
यह भी पढ़ें: हथौड़े से प्रहार कर किसान की हत्या, परिवार में मचा कोहराम
इनके बताए अनुसार पुलिस ने इनकी निशानदेही पर छापामारी की गई और 6 अन्य कार भी बरामद की गई हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पार्किंग से अलग खड़ी हुई कार को यह गैंग बड़ी आसानी से चोरी करने में कामयाब हो जाता था और इन वाहनों को एक नियत स्थान पर खड़ा कर दिया करते थे । मौका पाते ही यह लोग दूर-दराज के इलाकों में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे । उन्होंने बताया कि अभी इनसे की गई पूछताछ के बाद जो नाम बताए गए हैं। उन लोगों की भी तलाश की जा रही और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । एसपी सिटी ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी के बाद निश्चित तौर पर एनसीआर में होने वाली वाहन चोरियों में कमी आएगी।