scriptछोटा हरिद्वार के गंगनहर से बचकर निकलने वाले श्रद्धालुओं की गोताखोर जमकर करते हैं पिटाई | plungers beat people who donot pay after saving his life | Patrika News
गाज़ियाबाद

छोटा हरिद्वार के गंगनहर से बचकर निकलने वाले श्रद्धालुओं की गोताखोर जमकर करते हैं पिटाई

गोताखोरों की पिटाई का देखें लाइव वीडियो

गाज़ियाबादJul 16, 2018 / 09:13 pm

Iftekhar

chota haridwar live

छोटा हरिद्वार के गंगनहर से बचकर निकलने वाले श्रद्धालुओं की गोताखोर जमकर करते हैं पिटाई

गाजियाबाद. मुरादनगर में गंगनहर पर स्वयंभू बाबाओं की ओर से निर्मित और प्रचारित छोटा हरिद्वार में बाबाओं की मिलीभगत से स्नान के वक्त गोताखोर खुलेआम श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने और लूटने का खेल खेल रहे हैं। जी हां यह हम नहीं कह रहे। यह कहना गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का। इस मामले में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। पत्रिका को अब ऐसा वीडियो हाथ लगा है, जिसमें गोताखोर नहर से बचाकर लाए गए एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। बताया यह जाता है कि यहां जिन लोगों से पैसे नहीं मिलते हैं, उन्हें गोताकोर इसी तरह पिटाई करते हैं। हालांकि, इस वीडियो में युवक को शराब पीने की बात कहकर उसकी पीटाई की जा रही है। लेकिन, यह कितना वाजिब है कि अगर कोई डूब रहा है तो उसे बाहर निकालने के बाद सिर्फ इस लिए पिटाई की जाएगी कि उसने शराब पी रखी थी।

यह भी पढ़ें

छोटा हिरद्वार में श्रद्धालुओं को डुबोने वाले गोताखार से बचकर निकली युवती ने बताई ये सच्चाई

गौरतलब है कि यहां पर चल रहे इस जानलेवा खेल को उजागर करने के साथ ही लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीएम को भी पत्र लिखकर मामले की जांच कराने को कहा है। यह खबर जब ‘पत्रिका’ संवाददाता के हाथ लगी तो पत्रिका ने इस मामले में छानबीन की तो एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हमें एक वीडियो मिला, जिस में गोताखोरों द्वारा नहर से बचाकर बाहर बाहर लाए गए युवक को गोताखोर पिटाई करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें

छोटा हरिद्वार में स्नान के वक्त श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने वाले गोताखोरों की खौफनाक सच्चाई आई सामने



दरअसल, ये कोई पहला मामला नहीं है। भाजपा विधायक नन्दकिशोर की माने तो उसके पास कई डूबे हुए लोगों के परिजन इस तरह की शिकायत लेकर पहुंचे हैं। इसी के बाद उन्होंने मामले में गाजियाबाद के डीएस से हस्क्षेप करने के लिए पत्र लिखा है। उनके मुताबिक इस कथित छोटा हरिद्वार में यहां के स्वयंभू बाबाओं और निजी गोताखोरों की मदद से लोगों को पहले डुबोने और फिर लाश निकालने के नाम पर गोरखधंधा चल रहा है। आरोप के मुताबिक यहां गोताखोर पहले स्नान करने आए लोगों को डुबोकर पत्थर से बांध देते हैं। डूबने वाले व्यक्ति के परिजनों की मिन्नत के बाद मोटी रकम की डिमांड पूरी होने पर शव की तलाशी के नाम पर उसे नहर से निकालकर परिजनों को दे दिया जाता है।


भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस मंदिर पर न सिर्फ सवाल उठाया है, बल्कि दावा किया है कि यहां नहाने वाले लोगों को गोताखोर जबरदस्ती नहर में डूबो देते हैं। “पत्रिका” से खास बातचीत में विधायक ने कहा था कि बीते एक महीने में करीब एक दर्जन लोगों को इस नहर मेंं डूबोकर मार दिया गया। गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने छोटा हरिद्वार मंदिर को अवैध बताया है। उन्होंने दावा किया कि इस जगह को गलत तरीके से कुछ लोग हरिद्वार के समकक्ष तीर्थ स्थल के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तो नहर है और नहर को हरिद्वार के रूप में प्रचारित करना लोगों की आस्था से खिलवाड़ करना है। विधायक के अनुसार, कुछ श्रद्धालु गंगा जल के भ्रम में यहां अपने पूर्वजों की अस्थियों का भी विसर्जन कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। यह गंगा नदी नहीं बल्कि, एक नहर है। इस नहर में हर 8 दिन में पानी खत्म हो जाता है। वहां हरिद्वार कैसे हो सकता है। सिर्फ गंगा नदी के पानी में ही वह ताकत है, जो कई वर्षों तक भी गंगा खराब नहीं होता।

Hindi News / Ghaziabad / छोटा हरिद्वार के गंगनहर से बचकर निकलने वाले श्रद्धालुओं की गोताखोर जमकर करते हैं पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो