scriptयूपी के इस जिले में कोरोना की चपेट में आए 300 से अधिक पुलिसकर्मी पुलिस लाइन काे बनाया गया आईसोलेशन सेंटर | Over 300 policemen corona infected in UP's Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

यूपी के इस जिले में कोरोना की चपेट में आए 300 से अधिक पुलिसकर्मी पुलिस लाइन काे बनाया गया आईसोलेशन सेंटर

पुलिस लाइन में बनाया पुलिसकर्मियों के लिए आईसोलेशन सेंटर अफसरों ने कहा कोरोनो को मात देकर तेजी से ठीक हो रहे पुलिसकर्मी

गाज़ियाबादMay 11, 2021 / 09:35 pm

shivmani tyagi

up police

एक पुराने मामले में उनसे जब वकील साहब ने सवाल पूछ दिया तो वो घबरा कर वहीं मुर्छा खा गये

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद latest ghazibad news कोरोना से जंग में गाजियाबाद में अब तक 300 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे पुलिसकर्मियों को देखते हुए गाजियाबाद एसएसपी ने पुलिस लाइन में ही आइसोलेशन सैंटर बनवाया है। एसएसपी SSP ने पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में बने चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए पुलिस चिकित्सालय में भी पुलिसकर्मियों के सही उपचार के लिए कई तरह के निर्देश दिए हैं। सोमवार देर शाम को आई रिपोर्ट में भी 9 पलिसकर्मी और संक्रमित पाए गए जिन्हें आइसोलेट किया गया है।
यह भी पढ़ें

ऑक्सीजन कालाबाजारी पर सख्ती कमिश्नर और जिलाधिकारी ने मारा छापा

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि हर जगह पुलिसकर्मी ghazibad police लगातार ड्यूटी कर रहे हैं इसलिए उनका रिस्क ज्यादा है। अच्छी बात यह है कि कोरोना वायरस Corona virus को हराकर पुलिसकर्मी जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। बकाया कि, मंगलवार तक करीब 300 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं । हालांकि पुलिसकर्मी खुद भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए पूरी तरह सचेत रहते हैं। कि सोशल डिस्टेंसिंग का दायरा बनाया जाए या इससे बचाव के तमाम उपाय अपनाए जाएं लेकिन ज्यादातर लोगों के बीच रहने के कारण बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं।
यह भी पढ़ें

गंगा स्नान पर रही रोक भारी पुलिस बल तैनात, लौटाए गए श्रद्धालु

पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बाद गाजियाबाद के पुलिस लाइन में भी पुलिस चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों के लिए विशेष सुविधा और उपचार के तमाम इंतजाम किए गए हैं। यहां उन्हे बेहतर उपचार दिया जा रहा है जिसकी वजह से वह जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और उनके ठीक से उपचार के लिए पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ एंव आयुक्त मेरठ मंडल द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चिकित्सालय का निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ।

Hindi News / Ghaziabad / यूपी के इस जिले में कोरोना की चपेट में आए 300 से अधिक पुलिसकर्मी पुलिस लाइन काे बनाया गया आईसोलेशन सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो