पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि हर जगह पुलिसकर्मी ghazibad police लगातार ड्यूटी कर रहे हैं इसलिए उनका रिस्क ज्यादा है। अच्छी बात यह है कि कोरोना वायरस
Corona virus को हराकर पुलिसकर्मी जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। बकाया कि, मंगलवार तक करीब 300 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं । हालांकि पुलिसकर्मी खुद भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए पूरी तरह सचेत रहते हैं। कि सोशल डिस्टेंसिंग का दायरा बनाया जाए या इससे बचाव के तमाम उपाय अपनाए जाएं लेकिन ज्यादातर लोगों के बीच रहने के कारण बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं।
पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बाद गाजियाबाद के पुलिस लाइन में भी पुलिस चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों के लिए विशेष सुविधा और उपचार के तमाम इंतजाम किए गए हैं। यहां उन्हे बेहतर उपचार दिया जा रहा है जिसकी वजह से वह जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और उनके ठीक से उपचार के लिए पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ एंव आयुक्त मेरठ मंडल द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चिकित्सालय का निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ।