यह भी पढ़ेंः
आगरा में फिर गरमाई सियासत, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ भाजपा विधायक बाबूलाल की फोटो वायरल चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वरिष्ठ मौसम-कृषि वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि 09 से 12 मई के बीच स्थानीय स्तर पर गरज-चमक, धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अगले पांच दिन हवाओं की गति सामान्य से अधिक तेज रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में अगले पांच दिनों तक हवाओं की रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः
चार वन दरोगा समेत 10 कर्मचारी सस्पेंड, लोकसभा चुनाव के बीच उत्तराखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई मानसून कब आएगा 2024?
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने हाल ही में कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत में जून और सितंबर 2024 के बीच ‘सामान्य’ मानसून देखने को मिलेगा। स्काईमेट ने कहा था कि चार महीने की अवधि में मानसूनी बारिश लंबी अवधि के औसत 868.6 मिलियन का 102 प्रतिशत होने की उम्मीद है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कानपुर में मॉनसून की उम्मीद 10 जुलाई तक है। इस बार मॉनसून यूपी में आने से पहले खूब भटकेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मई में जिस तरह पश्चिमी विक्षोभ आए हैं। इसके जून में भी आने की संभावना है और इसका असर मॉनसून पर पड़ना भी लाजिमी है।