scriptवेस्ट यूपी के इन जिलों में पहुंचा मानसून, पहली बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, देखें वीडियो- | Monsoon reached these city of West UP roads were submerged due to rain | Patrika News
गाज़ियाबाद

वेस्ट यूपी के इन जिलों में पहुंचा मानसून, पहली बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, देखें वीडियो-

Highlights
– Ghaziabad और Gautambudh Nagar समेत कई जिलों में हुई बारिश
– झमाझम बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से दी बड़ी राहत
– पहली Rain में सड़कों पर जलभराव से खुली प्रशासन के दावों की पोल

गाज़ियाबादJun 22, 2020 / 11:15 am

lokesh verma

ghaziabad.jpg
गाजियाबाद. सोमवार को दिन निकलते ही झमाझम बारिश ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत दी है। वहीं, दूसरी तरफ मानसून की पहली बारिश के बाद नगर निगम की पूरी तरह पोल खुल गई है। जिले में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते लोगों को परेशानी से भी दो-चार होना पड़ रहा है। जबकि बारिश से पहले नगर निगम सभी नालों की सफाई कराता है, ताकि सड़कों पर जलभराव न हो और लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उधर, नगर निगम का दावा है कि आने वाले समय में बारिश को ध्यान में रखते हुए तमाम तरह के इंतजाम कराए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अच्छी खबर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अनिवार्यता खत्म, अब किसान मर्जी से करा सकेंगे बीमा

//www.dailymotion.com/embed/video/x7ule6i?autoplay=1?feature=oembed
बता दें कि सोमवार को दिन निकलते ही गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। इसके बाद शहर की सड़कों पर मेन बाजार में जलभराव की स्थिति बन गई और वहां से निकलने वाले सभी लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जलभराव की स्थिति पैदा होने के बाद जब यह तस्वीर नगर निगम के अधिकारियों के सामने आई तो नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि शहर में रहने वाले लोगों के पेयजल की व्यवस्था कराना और बारिश के समय जलभराव की स्थिति पैदा ना हो, इसके लिए शहर के सभी नालों की साफ-सफाई कराना नगर निगम का कर्तव्य है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम शहर के नालों की सफाई का कार्य कर रहा है। कुछ इलाकों के नालों की सफाई से वह खुद भी संतुष्ट नहीं है। कुछ नालों की सफाई दोबारा से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह खुद उन इलाकों का दौरा कर इसकी गहनता से जांच करेंगे और हर हाल में जल्द से जल्द सभी नालों की सफाई करा दी जाएगी, ताकि शहर में जलभराव की स्थिति पैदा ना हो। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के नेशनल हाईवे-9 के किनारे वाले नालों की सफाई में अभी इसलिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वहां निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है और जल्द ही उन सभी नालों की सफाई करा दी जाएगी।
बहरहाल नगर आयुक्त ने यह भी मान लिया है कि जलभराव की स्थिति न बने यह जिम्मेदारी नगर निगम की होती है और यह भी दावा किया है कि जल्द ही इस पर ध्यान देते हुए सभी नालों की साफ सफाई कराई जाएगी। अब देखने वाली बात यह है कि जब इस पहली बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है तो आने वाले समय में होने वाली बारिश के बाद लोगों को जलभराव से कितनी राहत मिल पाती है।

Hindi News / Ghaziabad / वेस्ट यूपी के इन जिलों में पहुंचा मानसून, पहली बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, देखें वीडियो-

ट्रेंडिंग वीडियो