गाजियाबाद में किया गया अलर्ट जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के मुताबिक, मंकीपॉक्स को लेकर शासन की तरफ से जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में विदेशों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। शासन से जारी एडवाइजरी अभी उन्हें नहीं मिली है। जैसे ही वह मिलती है, उसी के हिसाब से गाजियाबाद में भी इंतजाम किए जाएंगे। दरअसल मंकीपॉक्स संक्रमण होने पर शरीर पर कुछ-कुछ चिकनपॉक्स जैसा प्रभाव ही रहता है, लेकिन गंभीरता वाली जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें:
नोएडावासियों को प्राधिकरण का तोहफा, सेक्टर-18 में सस्ती हुई पार्किंग, जानें अब कितना देना होगा किराया मेरठ में भी अलर्ट जारी मेरठ के मंडल सर्विलांस अधिकारी डॉ. आशोक तालियान ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। अभी तक भारत में कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है, लेकिन अन्य देशों में इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। इस प्रकार के मामलों को देखते हुए मंकीपॉक्स से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों या फिर जिनमें रोग के लक्षण दिखेंगे, उनके सैंपल टेस्टिंग के लिए पुणे भेजने की तैयारी की गई है। इसको लेकर पूरे क्षेत्र में अलर्ट किया गया है।
जानें क्या हैं लक्षण – पूरे शरीर पर गहरे लाल रंग के दाने
– निमोनिया
– तेज सिरदर्द
– मांसपेशियों में दर्द
– ठंड लगना
– अत्यधिक थकान
– तेज बुखार आना
– शरीर में सूजन
– एनर्जी में कमी होना
– त्वचा पर लाल चकत्ते
– समय के साथ लाल चकत्ते का घाव का रूप ले लेना
ये भी पढ़ें:
IIIT इलाहाबाद में शानदार कैंपस प्लेसमेंट, छात्रों को गूगल से 1.4 तो अमेज़न से 1.25 करोड़ का सालाना पैकेज सीएमओ ने जारी की एडवाइजरी उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट किया है। यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में इस बीमारी के लक्षणों के संबंध में जानकारी दी गई है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं। दरअसल मंकीपॉक्स के अधिकांश रोगियों ने बुखार, चकत्ते और सूजन लिम्फ नोड्स की सूचना दी है। यह संदेह है कि मानव-से-मानव संचरण बड़ी श्वसन बूंदों के माध्यम से होता है। ऐसे में सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।