scriptमिस इंडिया ने अपने खास अंदाज में लोगों से देशहित में की ये अपील, आप भी करेंगे तारीफ, देखें वीडियो- | Miss India Star Life 2018 Swati Singh Rajput in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

मिस इंडिया ने अपने खास अंदाज में लोगों से देशहित में की ये अपील, आप भी करेंगे तारीफ, देखें वीडियो-

लोगों के बीच पहुंचीं मतदाता जागरूक अभियान की ब्रांड अंबेसडर मिस इंडिया स्टार लाइफ 2018 स्वाति सिंह राजपूत

गाज़ियाबादJan 26, 2019 / 11:38 am

lokesh verma

Miss India Star Life 2018 Swati Singh Rajput

मिस इंडिया ने अपने खास अंदाज में लोगों से देशहित में की ये अपील, आप भी करेंगे तारीफ, देखें वीडियो-

गाजियाबाद. मतदाता जागरूक दिवस पर शुक्रवार को मिस इंडिया स्टार लाइफ 2018 स्वाति सिंह राजपूत गाजियाबाद पहुंची। बता दें कि मिस इंडिया स्वाति सिंह राजपूत को गाजियाबाद में मतदाता जागरुकता अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है। इस दौरान स्वाति सिंह ने अपने खास अंदाज में लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।
यह भी पढ़ें- VIDEO: किसानों ने किया ऐसा काम की भावुक होकर सीट से खड़े हो गए फायर ब्रांड मंत्री सुरेश राणा और फिर…

दरअसल, विजयनगर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता जागरूक दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़-चढ़कर स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। युवाओं को इस विषय पर जागरूक किया गया कि अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इस अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए। जैसे ही कार्यक्रम में मिस इंडिया 2018 स्वाति सिंह राजपूत क्रॉउन पहनकर पहुंची तो उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आए। उन्होंने स्टूडेंट्स को मत के विषय में जागरूक किया। इस दौरान खासतौर से सभी युवा मिस इंडिया स्टार लाइफ 2018 स्वाति सिंह राजपूत को अपने बीच पाकर बेहद उत्साह नजर आए।
यह भी पढ़ें- रब ने बना दी जोड़ी… 24 इंच का दूल्हा और 25 इंच की दुल्हन की शादी देख आप भी कहेंगे वाह, देंखे वीडियो-

इस दौरान गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि मिस इंडिया 2018 स्वाति सिंह राजपूत को गाजियाबाद में मतदाता जागरुकता के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस कार्यक्रम के अलावा अब मिस इंडिया 2018 स्वाति सिंह राजपूत जनपद में इस तरह से मतदाताओं को अपने मत प्रयोग किए जाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

Hindi News / Ghaziabad / मिस इंडिया ने अपने खास अंदाज में लोगों से देशहित में की ये अपील, आप भी करेंगे तारीफ, देखें वीडियो-

ट्रेंडिंग वीडियो