घटना की शिकायत पुलिस से करने वाले लोगों ने बताया कि चालक ने हॉर्न नहीं दिया और जानबूझकर इस घटना काे अंजाम दिया। यह भी बताया कि सोसाईटी के लाेगाें ने आरोपी चालक काे पकड़ने की काेशिश की लेकिन वह भाग गया। इन लोगों ने पुलिस से पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की भी मांग की है।
पीपल फॉर एनिमल ( पीएफए ) की पदाधिकारी सुरभि रावत ने बताया कि साहिबाबाद के लोहिया पार्क के आसपास रहने वाले लोगों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अमूल के दूध की सप्लाई करने वाले ट्रक चालक ने गली के कुत्ते को कुचल दिया है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी बताया कि ट्रक ने चालक ने कुत्ते पर दो बार ट्रक काे चढ़ाया। स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसमें कुत्ते को कुचलने की पूरी वीडियो दिखाई दे रही है। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही उन्हाेंने साहिबाबाद में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।