scriptगाजियाबाद: थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, वीडियो देख पुलिस ने की कार्रवाई | Man arrested for making bread with spit in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद: थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, वीडियो देख पुलिस ने की कार्रवाई

गाजियाबाद के पसौंडा में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गाज़ियाबादJan 20, 2023 / 10:18 am

Adarsh Shivam

bihar.jpg
गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी बनाने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उस पर आपत्ति दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पूर्व सपा विधायक बोले- कॉलेजों में बुर्का बैन करने वालों को नंगा घुमाओ

आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी बिहार के किशनगंज जिला का रहने वाला है। आरोपी का नाम तसिरुदीन है। गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र में आरोपी तसिरुदीन एक होटल में रोटी बनाने का काम करता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी तसिरुदीन तंदूर में रोटी लगाने से पहले उस पर थूक रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hesuo
एसीपी पूनम मिश्रा ने मामले के बारे में बताया
घटना की जानकारी देते हुए एसीपी साहिबाबाद पूनम मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 269 यानि संक्रामक बीमारी फैलाने का कृत्य और 270 संक्रमण फैलाना के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने रोटी में थूक लगाने की कोई ठोस वजह नहीं बताई है। पिछले दिनों सामने आए मामलों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
 

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद: थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, वीडियो देख पुलिस ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो