आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी बिहार के किशनगंज जिला का रहने वाला है। आरोपी का नाम तसिरुदीन है। गाजियाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र में आरोपी तसिरुदीन एक होटल में रोटी बनाने का काम करता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी तसिरुदीन तंदूर में रोटी लगाने से पहले उस पर थूक रहा है।
घटना की जानकारी देते हुए एसीपी साहिबाबाद पूनम मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 269 यानि संक्रामक बीमारी फैलाने का कृत्य और 270 संक्रमण फैलाना के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।