गाजियाबाद ( ghazibad ) की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। बच्ची के परिजनों ने थाना सिहानी गेट में बिल्डर और मेंटेनेंस कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। बच्ची के लिए लिफ्ट में बंद हो जाना काफी दुखदायक रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ग़ाज़ियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र की देविका स्काईपर्स सोसायटी में सात बर्षीय बच्ची आन्या अपने परिवार के साथ टॉवर 2 की 11वी मंजिल पर रहती है । बच्ची के पिता विशाल सिंह ने बताया कि बच्ची ग्राउंड फ्लोर पर खेलने के लिए निकली थी। जब वह ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची तो लिफ्ट अचानक खराब हो गई। करीब 45 मिनट तक बच्ची लिफ्ट में अंदर फँसी रही।
बच्ची ने लिफ्ट का अलार्म भी बजाया जो नही बजा। बच्ची देर तक लिफ्ट के खुलने का इंतजार करती रही और मदद के लिए अंदर ही आवाजे लगाती रही। काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह बच्ची ने लिफ्ट को खींच कर थोड़ा खोला और वहां से गुजर रहे एक पड़ोसी से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी जिसके बाद पड़ोसी ने बच्ची के लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी सोसायटी के निवासियों और मेनटेनेंस स्टाफ को दी। इस तरह करीब 45 मिनट बाद बच्ची को बाहर निकाला जा सका।