यह भी पढ़ें-
Mission Sanjeevani: होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों के घर दवाओं की किट पहुंचाएगी ये फूड चेन कंपनी उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। इन दिनों
गाजियाबाद में भी कोविड-19 संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। बड़ी संख्या में लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। इतना ही नहीं न जाने कितने लोग संक्रमित होने के बाद अपनी जान गंवा बठे हैं और सैकड़ों लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। तेजी से फैल रहे संक्रमण पर कुछ लोगों का मानना है कि देश में में 5जी नेटवर्क टेस्टिंग के चलते कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इस तरह के मैसेज तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं और लोगों में भय का माहौल पैदा रक रहे हैं।
कुछ गद्दार लोग दे रहे चाइना का साथ 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग (5G Network Testing) के कारण वायरस फैलने के वायरल मैसेज को लेकर जब केंद्रीय मंत्री व गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। यह पूरी तरह अफवाह है और कुछ गद्दार लोग चीन (China) का साथ देने के लिए साजिश रच रहे हैं। वे ही लोगों को भयभीत करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई देशों में 5जी की टेस्टिंग पूरी भी हो चुकी है, लेकिन कहीं से भी इस तरह की कोई सूचना नहीं आई है। इसलिए अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें, बल्कि सरकार की
कोविड-19 से बचाव के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका अवश्य पालन करें।