इस दौरान सड़क पर प्रदर्शन करने को लेकर दारोगा से बहस हुई। इससे स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच हाथापाई और कहासुनी भी हुई। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे दारोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया।
कैसे हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या?
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, कपड़ा कारोबारी नवीन शेखावत और दो युवकों एक कमरे में सोफे पर बैठे हैं। किसी सिलसिले में चारों आपस में बात कर ही रहे थे कि तभी सुखदेव के मोबाइल पर एक कॉल आता है, जैसे ही सुखदेव ने कॉल उठाया, सामने बैठे एक युवक ने अचानक से सुखदेव को गोली मार दी। बिना समय गंवाए दूसरे युवक ने भी फायरिंग शुरू कर दी।
वहां पर मौजूद सुखदेव के बॉडीगार्ड कुछ समझ पाते कि इसी बीच दोनों युवकों ने नवीन शेखावत पर भी फायरिंग कर दी। पूरा कमरा गोलियों की आवाज से गूंज पड़ा। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। जाते समय भी एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मार दी। इसके बाद गोगामेड़ी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएगा, जहां पर उनकी मृत्यु हो गई।