यह भी पढ़ें-
Independence Day 2021: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ऐसे दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, इंस्टाग्राम पर शेयर किया डांस वीडियो आजादी के 75वें वर्ष के शुभ अवसर पर गाजियाबाद के यूपी गेट बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया है। कई दिन से किसानों के टेंट पर तिरंगा लगा हुआ है। सभी किसानों के अंदर भरपूर जोश दिखाई नजर आया। किसान नेताओं ने भाजपा सरकार पर तमाम तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक तरफ सरकार किसान को देश की रीढ़ की हड्डी कहती है। वहीं तमाम दावे किए जा रहे हैं कि किसानों के लिए कई सौगात पेश की गई हैं, लेकिन जिस तरह से किसानों के ऊपर सरकार ने तीन काले कानून थोपे हैं। वह वाकई सोचने वाली स्थिति है।
किसानों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर यहां धरने पर बैठे हुए कई महीने हो चुके हैं। उसके बावजूद भी किसी ने समस्याओं को सुनने का प्रयास नहीं किया है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि किसान भी इसी देश के वासी हैं और जितनी खुशी भारतीय जनता पार्टी या अन्य लोगों को है, उतनी ही खुशी इन किसानों को भी है। इसी खुशी के चलते किसानों ने यहां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया है।