उन्होंने बताया कि उसी दिन कुछ ऐसे लोग भी दिखाई दिए जिन्हें चैन अमन पसंद है। शांति व्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से जनपद को 56 सेक्टर और 10 सुपर जोन 18 जोन में बांटा गया था और इसी स्कीम के तहत लगातार गश्त की जा रही थी और निगरानी रखी जा रही थी। यह स्कीम 27 दिसंबर यानी शुक्रवार तक भी लागू रही। 19 दिसंबर को जब कैला भट्टा में कुछ उपद्रवियों द्वारा उपद्रव किया गया तो उन्हें कुछ लोग समझाने में भी लगे हुए थे और वह वहां खुद भी मौजूद थे। जब वह खुद एक गली में भीड़ को समझाने के लिए जाने लगे तो उन्हें कुछ ऐसे लोगों ने रोका जिन्हें चयन अमन पसंद है। उन्हीं लोगों ने उपद्रव करने वाले लोगों को समझाने का भरपूर प्रयास किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसीलिए ऐसे लोगों को शांति दूत मानते हुए अपने साथ लगाया जाए और उन्हें भी प्रोत्साहित करते हुए उनका सहयोग भी शांति व्यवस्था बनाए जाने में लिया जाए। इसका परिणाम यह देखने को मिला है कि 27 दिसंबर को भी चैन मनपसंद लोगों का शांति व्यवस्था बनाए रखने में बड़ा योगदान रहा है। इसलिए ऐसे लोगों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिन्होंने प्रशासन का इस पूरे मामले में भरपूर साथ दिया है। ऐसे अभी कुल 54 लोग सामने आए हैं जिनके फोटो उन्हें उत्साहित करने के लिए होर्डिंग्स में लगााये गए हैं।