पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसे वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित 11-सी टावर की दूसरी मंजिल पर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। रविवार रात जब पुलिस ने इस स्पा सेंटर में छापा मारा तो मैनेजर अर्जुन भागने लगा, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। वहीं स्पा सेंटर के अंदर तलाशी ली गई तो पुलिस को तीन युवक और पांच युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें से तीन युवतियां थाईलैंड की और दो युवतियां दिल्ली की बताई जा रही हैं। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
तीन साल से चल रहा था स्पा सेंटर सीओ इंदिरापुरम
धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि यह स्पा सेंटर करीब तीन साल से चल रहा था। इसका मालिक दिल्ली निवासी अमित कौल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाला अमित कौल इतना शातिर है कि वह कुछ महीने बाद ही सेंटर का नाम बदल दिया करता था, ताकि पुलिस को इस पर शक न हो।
वाट्सऐप पर विदेशी युवतियों के फोटो भेज होती थी सौदेबाजी स्थानीय लोगों की मानें तो शाम होते ही स्पा सेंटर के बाहर लंबी—लंबी लग्जरी गाड़ियां खड़ी हो जाती थी। यानी इस स्पा सेंटर के ग्राहक बड़े—बड़े लोग थे। पुलिस जांच में पता चला है कि विदेशी युवतियों के फोटो स्पा सेंटर कर्मचारी ग्राहकों को वाट्सऐप पर भेजते थे। यहीं से सौदेबाजी की जाती थी और उन्हें स्पा सेंटर बुलाया जाता था।