scriptयूपी के इस शहर में खुलने जा रहा एक आैर सरकारी अस्पताल, महिलाआें के लिए होगा खास | government hospital for women will open soon in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

यूपी के इस शहर में खुलने जा रहा एक आैर सरकारी अस्पताल, महिलाआें के लिए होगा खास

स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल के लिए जमीन ढूंढकर देगा निगम

गाज़ियाबादMar 23, 2018 / 02:56 pm

Nitin Sharma

hospital

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे महानगर गाजियाबाद की आबादी 26 लाख से भी अधिक है। इतनी आबादी होने के बाद भी महानगर के पास में सिर्फ तीन सरकारी अस्पताल है। इनमें दो कॉमन और एक महिला अस्पताल है। जनपद भर में अकेला एक महिला अस्पताल होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को सस्ते इलाज के लिए परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही विजयनगर इलाके में एक और महिला अस्पताल की सौंगात शहर की महिलाओं को मिलेगी। इसके लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की तरफ से नगर निगम गाजियाबाद को जमीन देखे जाने के लिए कहा गया गया है।

यह भी पढ़ें

बिना हेलमेट काटा था कार चालक का चालान, पुलिस ने बताई चौंकाने वाली वजह

रोजाना आते है 25 प्रसव के केस

गाजियाबाद में अभी 100 बेड का एक ही महिला अस्पताल है। जहां रोजाना करीब 20 से 25 प्रसव होते हैं। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव होते हैं, लेकिन इन केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं न होने के कारण ज्यादातर महिलाएं महिला अस्पताल में ही प्रसव के लिए आतीं हैं। या फिर कोई दूसरा ऑप्शन न होने की वजह से न चाहते हुए भी निजी अस्पताल की तरफ रूख करती है। इसी के चलते जनपद में दूसरा 50 बेड का महिला अस्पताल बनाने का फैसला लिया गया है। इस अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=4Bn1RzD_gw8

लाखों महिलाओं को एक छत के नीचे मिलेगी सारी सुविधाएं

विजयनगर में बनने वाले महिला अस्पताल की बदौलत लाइन पार की लाखों महिलाआें को इसकी सुविधा मिलेगी। अकेले लाइनपार की आबादी छह लाख से अधिक है। सूत्रों के मुताबिक पचास बेड के महिला अस्पताल में महिलाओं को प्रसव और बाकि इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल जाएंगी। इस अस्पताल के लिए स्वास्थ्य विभाग पिछले कई महीनों से जमीन ढूंढ़ रहा है, लेकिन नगर निगम के सहयोग न करने के कारण स्वास्थ्य विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यही वजह है कि प्रमुख सचिव ने नगर निगम को अस्पताल के लिए जमीन जल्द से जल्द ढूंढ़कर स्वास्थ्य विभाग को देने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें

इन रिश्तों को जिंदा रखने के लिए युवती ने ही फिकवाया था बैंक कर्मी सहेली पर तेजाब

मु्ख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन के गुप्ता ने बताया कि विजयनगर में महिला अस्पताल के लिए नगर निगम को जमीन ढूंढ़कर देने का आदेश दिया गया है। जल्द से जल्द जमीन फाइनल होने के बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / यूपी के इस शहर में खुलने जा रहा एक आैर सरकारी अस्पताल, महिलाआें के लिए होगा खास

ट्रेंडिंग वीडियो