गेस्ट हाउस को किया सील गाजियाबाद की निवाड़ी थाना पुलिस ने शातिर गैंगस्टर रवि उर्फ अविनाश पुत्र रामकिशन निवासी गली नंबर 3 भूपेंद्र पुरी मोदीनगर पर कार्रवाई की है। रवि की अपराध द्वारा कमाई गई संपत्ति राम किशन वाटिका गेस्ट हाउस कृष्णाकुंज तिबड़ा रोड इंद्रापुरी के सील कर दिया। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।
फरार चल रहा है शराब माफिया इस बारे में मोदीनगर तहसील के तहसीलदार उमाशंकर तिवारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। गाजियाबाद मोदीनगर क्षेत्र के अंतर्गत शराब माफिया रवि की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत सील किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम कार्रवाई करते हुए रवि के बैंकट हॉल को सील कराया गया। शराब माफिया रवि काफी समय से शराब का अवैध काम करता है। फिलहाल वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। प्रशासन की सख्ती के चलते यह कार्रवाई की गई है।