scriptGhaziabad: शराब बेचकर कमाई गई 6 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सील | Ghaziabad Sharab Mafia 6 crore worth property seal | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: शराब बेचकर कमाई गई 6 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सील

Highlights

प्रशासन ने शराब माफिया पर की कार्रवाई
मोदीनगर में निवाड़ी थाना क्षेत्र का मामला
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश पर हुई कुर्की

गाज़ियाबादMay 08, 2020 / 04:16 pm

sharad asthana

vlcsnap-2020-05-08-15h53m16s385.png
गाजियाबाद। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शराब माफिया के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया गया है। निवाड़ी थाना पुलिस ने शुक्रवार को शराब माफिया के बड़े गेस्ट हाउस को कुर्क कर दिया। इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। यह गेस्ट हाउस डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश के बाद कुर्क किया गया है।
यह भी पढ़ें

Deoband में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस से युवकों ने की मारपीट

गेस्ट हाउस को किया सील

गाजियाबाद की निवाड़ी थाना पुलिस ने शातिर गैंगस्टर रवि उर्फ अविनाश पुत्र रामकिशन निवासी गली नंबर 3 भूपेंद्र पुरी मोदीनगर पर कार्रवाई की है। रवि की अपराध द्वारा कमाई गई संपत्ति राम किशन वाटिका गेस्ट हाउस कृष्णाकुंज तिबड़ा रोड इंद्रापुरी के सील कर दिया। इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें

Noida: सैमसंग ने 3000 कर्मचारियों के साथ शुरू किया काम

फरार चल रहा है शराब माफिया

इस बारे में मोदीनगर तहसील के तहसीलदार उमाशंकर तिवारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। गाजियाबाद मोदीनगर क्षेत्र के अंतर्गत शराब माफिया रवि की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत सील किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम कार्रवाई करते हुए रवि के बैंकट हॉल को सील कराया गया। शराब माफिया रवि काफी समय से शराब का अवैध काम करता है। फिलहाल वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। प्रशासन की सख्ती के चलते यह कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: शराब बेचकर कमाई गई 6 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सील

ट्रेंडिंग वीडियो