Bijnor: यूपी पुलिस के दरोगा भी आए कोरोना की चपेट में, दो सिपाहियों की रिपोर्ट निगेटिव
यह कहा सीओ ने इस बारे में साहिबाबाद के सीओ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा रविवार से एक सप्ताह के लिए स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान किया जा रहा है, जो बेवजह या बगैर किसी पास या अनुमति के सड़क पर अपने वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एक बाइक पर एक से अधिक और कार में 2 से अधिक लोगों के चलने पर भी कार्रवाई की जा रही है।लॉकडाउन: 10 लाख प्रवासी मजदूरों की बदहाली से दुखी समाजवादी पार्टी नेताओं ने उपवास रख किया अनोखा प्रदर्शन
इन पर हुई कार्रवाई— रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वाले 2936 वाहनों के चलान कटे
— लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 105 वाहन जब्त किए
— 19 अप्रैल को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 137 लोग गिरफ्तार