इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि जिस तरह से कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उधर कुछ लोग मुनाफाखोरी के चक्कर में कालाबाजारी पर उतारू हो गए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हाल में ही तमाम ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अब कालाबाजारी पर अंकुश लगाए जाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9643322935 जारी किया गया है। जिसके तहत आम जनता भी ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर उससे संबंधित क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्ष के माध्यम से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह नंबर एक नोडल नंबर के रूप में कार्य करेगा और खास तौर से इस नंबर पर शिकायते ही सुनी जाएंगी, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से एक्शन होगा। इससे कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एक्शन तो होगा ही। साथ ही लोगों को समय से सही दर पर दवाएं व ऑक्सीजन आदि मिल सकेगी।